Featured

Heart Disease Treatment in Jaipur | Dr. Amit Chaurasia | Eternal Hospital



Published
अंतर्राष्ट्रीय संस्थान जॉइंट कमीशन इंटरनेशनल से मान्यता प्राप्त राजस्थान का एक मात्र अस्पताल, इटर्नल हॉस्पिटल के स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज डिपार्टमेंट के डायरेक्टर व सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमित चौरसिया देश के उन चुनिंदा हृदय विशेषज्ञों में से एक हैं जिन्होंने गंभीर से गंभीर हार्ट डिजीज का बिना सर्जरी के इलाज करने में महारत हासिल की है। डॉ. अमित चौरसिया ने जहां अपनी एमबीबीएस पांडेचेरी के जेआईपीएमईआर से की, वहीं उनकी एमडी इंटरनल मेडिसिन एम्स दिल्ली और डीएम कार्डियोलॉजी तिरुवंथपुरम के एससीटीआईएमएसटी से की। मेडिकल स्टडी के इनके तीनों इंस्टीट्यूट्स देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स में से एक हैं। डॉ. अमित चौरसिया ने हंगरी में कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज की तीन साल की फैलोशिप भी ली और जब देश की चिकित्सा सेवाओं में अपना योगदान देने के लिए वापस भारत आए, तब तक वे 700 से अधिक ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट यानि कि टावी, जो स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज के इलाज में सबसे मुश्किल प्रोसीजर्स में से एक है, उसका अनुभव प्राप्त कर चुके थे। भारत में भी इस तकनीक को अधिक से अधिक डॉक्टर्स सीखें, इसके लिए उन्होंने देश में जगह-जगह इसके लेक्चर्स दिए और इस तकनीक का इस्तेमाल करना सिखाया। डॉ. अमित टावी तकनीक के देश में पहले प्रोक्टर हैं। नेपाल के परसा जिला के छोटे से गांव अमरपटी से लाइफ जनी शुरू करने वाले डॉ. अमित चौरसिया आज हजारों मरीजों की लाइफ जर्नी को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।

तो आइए बात करते हैं डॉ. अमित चौरसिया से और जानते हैं उनके करियर और विजन के बारे में.......
1. सर काफी छोटी जगह से रहे हैं आप और आज कार्डियक साइंस में इतना काम कर रहे हैं, यहां तक पहुंचने के लिए अपने आप को कैसे मोटिवेट किया?
Category
Health
Be the first to comment