Featured

टमाटर में अगेती व पछेती झुलसा रोग का प्रबंधन | Disease Management of Early & Late Blight for Tomato



Published
सब्जीयवर्गीय फसलों जैसे टमाटर, बैंगन, मिर्च की फसल में जीवाणु जनित उकठा रोग से काफी नुकसान होता है, इस के लक्षण पौधे के तने व जड़ के पास भूरा-काला दिखाई देती है। एवं पौधे पीला होकर सुखने लगता है। इस रोग के नियंत्रण के लिए रेज्ड बेड पर रोपाई करें, पौधों पर रोग के लक्षण दिखाई देने पर जीवाणुनाशक दवा स्ट्रेप्टोसाइक्लीन की 1.5 ग्राम मात्रा प्रति 15 लीटर मे मिलकर जड़ो के पास ड्रेंचिंग करे एवं पौधे पर भी छिड़काव करना चाहिए।
Category
Health
Be the first to comment