Featured

इस रोग के पनपने का पता ही नहीं चलता [Bacteria triggered disease Sepsis that people don't see coming]



Published
सोचिए एक ऐसा रोग, जिसके बारे में लंबे वक्त तक पता ही न चले कि वह आपके शरीर में पनप रहा है. बैक्टीरिया से होने वाली ऐसी ही एक बीमारी है सेप्सिस, जो जानलेवा साबित हो सकती है. इसमें बैक्टीरिया फेफड़ों में जाकर कई गुना बढ़ जाते हैं और उसे जहर से भर देते हैं. यही जहर खून के साथ शरीर के सब अंगों में पहुंच कर उन्हें बीमार बनाता है. आज जानिए कि ऑर्गन फेल्यर से जान जाने वाले मामले असल में होते क्यों हैं.
Sepsis is usually triggered by bacteria - for example in the lungs. These bacteria multiply en masse and produce toxins. These reach all organs via the bloodstream and trigger severe inflammation there.
Category
Health
Be the first to comment